बॉलीवुड की अभिनेत्री नेहा धूपिया का कुछ दिनों पहले एक्सीडेंट हो गया था। जिसकेे बाद वहां मौजूद लोग मदद करने के बजाय तस्वीरें क्लिक करने में लगे हुए थे। जिस पर अभिनेत्री ने अपनी बात कही है। नेहा ने हाल ही में एक अखबार से बातचीत में कहा कि, ‘यह लोगों का एक नया ऑब्सेशन बन गया है कि उनको नई-नई चीजों के साथ तस्वीर लेकर उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालना है, ताकी वो अपने आप को दूसरों से बड़ा दिखा सकें और अपने सोशल मीडिया पर दिखा सकेें।’ गौरतलब है कि फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया की गाड़ी का चंडीगढ़ में एक्सीडेंट हो गया था। हालांकि वह सुरक्षित हैं लेकिन वहां उपस्थित लोग नेहा धूपिया की सहायता करना जरूरी न समझकर उनके साथ सेल्फी लेने ओर फोटो किल्क करना ज्यादा जरूरी लगा। आपको बता दें कि, नेहा धूपिया अपने शो ‘नो फिल्टर नेहा’ के दूसरे भाग की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ आई हुई थी। यह एक्सीडेंट होने के चलते सड़क पर बड़ा जाम लग गया था, जिससे नेहा आधे घंटे तक जाम में फंसी रही। नेहा धूपिया और उनकी टीम में किसी को भी कोई भी चोट नहीं आई है लेकिन नेहा धूपिया ने कंधे में दर्द की शिकायत की है।
घटनास्थल पर उपस्थित प्रयत्क्षदर्शियों का मानना है कि नेहा धूपिया को देख लोग उनकी सहायता करने के बजाय सेल्फी और फोटोग्राफ मांगने लगे। जानकारी के मुताबिक नेहा धूपिया मुंबई के लिए रवाना हो गई थी। जल्द नेहा धूपिया का यह शो आएगा। उनके इस शो का पिछला सीजन बहुत लोकप्रिय भी रहा था।
2016 में की थी इस शो की शुरुआत
गौरतलब है कि 2016 में नेहा ने पॉडकास्ट पर नो फिल्टर नेहा की शुरुआत की थी। इसमें वह बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का इंटरव्यू लेती हैं और उनकी जिंदगी से जुड़े अनकहे किस्से सामने लाने की कोशिश करती हैं। शो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसी साल इसके सीजन-2 की शुरुआत की गई।
Leave a Reply