InstiWitty Media Studios

चीन: 7.0 की तीव्रता वाले भूकंप में पांच की मौत,

Tourists stand outside of a hotel after being evacuated following an earthquake in Ruo'ergai in southwestern China's Sichuan province, Tuesday, Aug. 8, 2017. A strong earthquake shook a mountainous region in southwestern China near a famous national park, killing people and knocking out power and phone networks. (Chinatopix via AP)

बीजिंग: चीन के दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत के च्याझाइगाव काउंटी में रिक्टर पैमाने पर 7.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया जिसमें पांच लोगों की जान चली गयी और 63 लोग घायल हो गये.

×

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने चीन के भूकंप नेटवर्क्स सेंटर के हवाले से जारी बयान में बताया कि भूकम्प स्थानीय समयानुसार रात नौ बजकर उन्नीस मिनट पर आया जिसका केन्द्र सतह से 20 किलोमीटर नीचे था.

सरकारी टीवी ने पांच लोगों की मौत की और 63 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. अधिकारियों का कहना है कि मृतक संख्या बढ़ सकती है. सभी मारे गये लोग पर्यटक हैं. 30 घायलों की हालत गंभीर बताई जाती है.

Exit mobile version